Business Idea: सरकार से लें मदद और शुरू करें साबुन बनाने का बिजनेस, जानिए
Business Idea: बेरोजगारी के इस दौर में कम पैसे में शुरू करने वाले बिजनेस की तलाश तो सभी को रहती है।;
Business Idea: बेरोजगारी के इस दौर में कम पैसे में शुरू करने वाले बिजनेस की तलाश तो सभी को रहती है। लेकिन कई बार लोग जानकारी के अभाव में अपना काम शुरू नही कर पाते। पैसा कमाने का यह बिजनेस एक शानदार मौका है। जिसे 4 लाख रूपये से शुरू कर महीने में लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। यह बिजनेश है साबुन बनाने का बिजनेस। साबुन के इस बिजनेस में सरकार द्वारा संचालित मुद्रा योजना से कर्ज भी लिया जा सकता हैं। साबुन की मांग बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में हर जगह है।
कम खर्च से शुरू करें व्यवसाय
साबुन बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर सारे खर्च जोड़ दिया जाए तो करीबन 5 से 6 लाख में में इस बिजनेस की शुरूआत की जा सकती है। वहीं अगर इसे छोटे स्तर पर शुरू करना है। तब 4 लाख रुपए का खर्च आता है। साबुन के इस बिजनेस में सरकार द्वारा संचालित मुद्रा योजना से कर्ज भी लिया जा सकता हैं। सरकार बेरोजगारों की मदद करने के लिए कई तहर की योजना चाला रही है।
कई तरह के बनाए जाते हैं साबुन
इसमें साबुन की मांग बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों, गावों, तथा कस्बों में हर जगह है। साबुन का कारोबार फायदे का बिजनेस है। बाजार की मांग के अनुसार साबुन तैयार करना काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए अलग-अलग तरह के साबुन की मांग बाजार में है। जिसमें लॉन्ड्री सोप, ब्यूटी सोप, मेडिकेटेड सोप, किचन सोप, परफ्यूम्ड सोप की मांग बाजार में बताओ बनी रहती है।
जाने कमाई का आंकड़ा
जानकारी के अनुसार इस कारोबार में अगर 4 लाख किलो का प्रोडक्शन किया जाए तो इसकी कुल वैल्यू करीबन 47 लाख रुपए होगी। के खर्च कार्ड देने के बाद 6 लाख रुपए बड़े आराम से बचाए जा सकते हैं।
साबुन यूनिट में लगने वाला खर्च
साबुन बनाने की यूनिट लगाने के लिए 750 वर्ग फिट जमीन की आवश्यकता होती है। जिसमें कई तरह के उपकरण लगाए जाते हैं। इसमें करीब 500 वर्ग फिट कि एरिया को पूरी तरह से कवर रखा जाता है। मशीन को लगाने में करीब एक लाख रुपए का खर्च आता है।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कई तरह से बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध करवा रही है साबुन बनाने की यूनिट डालने के करीब 15 लाख रुपए का खर्च आता है जिसमें मुद्रा योजना के तहत सरकार लोन उपलब्ध करवा रही है।