Business Idea: किसान शुरू करें काले सोने का यह सुपरहिट बिजनेस, करोड़पति बनने का मौका

Business Ideas: जीवन में हर किसी व्यक्ति को धनवान बनने की लालसा रहती है। व्यापार करने वाले लोग धीरे धीरे कर खूब पैसा बना लेते हैं।

Update: 2022-07-13 01:05 GMT

Business Idea: जीवन में हर किसी व्यक्ति को धनवान बनने की लालसा रहती है। व्यापार करने वाले लोग धीरे धीरे कर खूब पैसा बना लेते हैं। लेकिन आज भी हमारे देश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। ऐसे में आवश्यक है कि किसान भी कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें खूब कमाई हो। आज हम किसानों को काले सोने का सुपरहिट बिजनेस बताने वाले हैं। अगर किसान इस बिजनेस को आजमाते हैं तो बंपर कमाई कर हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। आइए जाने क्या है काले सोने का बिजनेस।

किसानों के लिए काला सोना

किसान अगर अपनी खेती-बाड़ी के साथ मुर्रा नस्ल की भैंस पालन का कार्य शुरू करें तो जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। भैंस के दूध की डिमांड बाजार में कभी कम नहीं होती। वही भैंस के दूध से बनने वाले प्रोडक्ट अन्य पशुओं के दूध की अपेक्षा ज्यादा होता है। इसी वजह से भैंस के दूध की कीमत सदैव ज्यादा रहती है।

दूध बरसाती है भैंस

भैंस वह भी मुर्रा भैंस के संबंध में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दूध देती नहीं बरसाती हैं। आमतौर पर बड़ी डेयरियों में मुर्रा भैंस पाली जाती हैं। क्योंकि यह भैंस 1 दिन में 30 से 35 लीटर तक दूध दे सकती हैं। डेरी से जुड़े हुए प्रोडक्ट भैंस के दूध से ज्यादा मात्रा में प्राप्त होता है। इसी कारण मुर्रा भैंस किसानों के लिए काला सोना है।

मुर्रा भैंस की पहचान

अगर आप मुर्रा भैंस पालने का मन बना रहे हैं तो इस मुर्रा भैंस अलग ही पहचान होती है। आमतौर पर मुर्रा भैंस का रंग गहरा काला होता है। उसके माथे का आकार छोटा और सुडोल रहता है। इसकी सीग छल्ले की तरह घुमावदार छोटी होती हैं। लेकिन इसकी पूछ अन्य भैंसों की तुलना में ज्यादा लंबी होती है।

मिलती है अच्छी कीमत

अगर दो से तीन की संख्या में मुर्रा भैंस को पाला जाए तो और बाद में उनके बछड़ों को तैयार कर बाजार में बेचा जाए तो अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। कहने का मतलब मुर्रा भैंस के दूध से तथा उसके अन्य डेरी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमाया जा सकता है साथ ही अगर उनके बछड़ों को तैयार कर भेचा जाए तो एक मोटी रकम तैयार की जा सकती है।

Tags:    

Similar News