Business Idea: तेंदूपत्ते का बिजनेस कर किसान कमा रहे हर महीने लाखो-करोड़ो रूपए, आप भी जाने

Business Idea: तेंदूपत्ते का बिजनेस कर किसान कमा रहे हर महीने लाखो-करोड़ो रूपए, आप भी जाने! Farmers are earning millions and crores of rupees every month by doing business of tendu leaves, you also know

Update: 2022-07-02 05:33 GMT

Business Idea: हर किसी की चाहत होती है की वो अपने जिंदगी में लाखो-करोड़ो का मालिक बने. ऐसे में कुछ लोग तो अपने मार्ग से भटक जाते है लेकिन कुछ लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए दिनरात जुट जाते है. आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो जिंदगी भर सदाबहार रहेगा. बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कई तरह के बिजेस शुरू करके आपका लखपति बनना तय है. बता दें की जिस बिजनेस की हम बात कर रहे है उसका नाम है तेंदूपत्ता की खेती (Tendu Leaves Business).जी हां  ज्यादातर तेंदूपत्ता की खेती छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के राज्यों में आदिवासी करते है. सरकार भी तेंदूपत्ता की खेती को बढ़ावा भी दे रही है. 

तेंदूपत्ता का उपयोग सबसे ज्यादा बीड़ी बनाने में किया जाता है. बीड़ी बनाना बेहद ही आसान काम है. ग्रामीणों इलाको में ज्यादातर लोग बीड़ी का ही सेवन करते है.  पेड़ों से तेंदूपत्ता को एकत्रित करने बाद आपको इसे सुखाना होगा। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से तेंदूपत्ता के लिए संग्राहलय बनाएं गए हैं, जिसमें आप तेंदू के पत्तों को संग्रह कर रख सकते हैं.

आपको बता दें कि एक बोरे में एक हजार सुखे पत्ते की एक गड्डी होती है और हर एक गड्डी में 50 पत्ते होते हैं और एक बोरा तेंदूपत्ता 4 हजार रुपए का है. 

Tags:    

Similar News