Business Idea: बैंक की नौकरी छोड़ युवक ने शुरू की अमरूद की खेती, हर साल हो रही पैसो की बारिश, जानिए!

Business Idea: कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगारी का स्वाद चखा दिया। तो वहीं जिन लेगों की नौकरी नहीं गई उनका स्थानांतरण कर निकाले गये कर्मचारियों की सीट भरने का प्रयास किया गया।

Update: 2021-12-23 13:04 GMT

Business Idea: कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगारी का स्वाद चखा दिया। तो वहीं जिन लोगो की नौकरी नहीं गई उनका स्थानांतरण कर निकाले गये कर्मचारियों की सीट भरने का प्रयास किया गया। ऐसी ही कुछ घटना हरियाणा सोनीपत के छोटे से गांव शहजादपुर के रहने वाले कपिल के साथ भी हुई। वह बैंक के कर्मचारी थे। लेकिन कोरोना के समय उनका ट्रांस्फर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होने नौकरी छोड़ दी और अमरूद का बाग लगाने में जुट गये। आज हालत यह है कि वह अपनी सैलरी से 4 गुना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

8 तरह के अमरूद की पैदावार

वैसे तो अमरूद ज्यादातर व्यक्ति अपने घर के बगीची के एक कोने में लगाए रहता है। लेकिन कपिल अपने एक खेत में 8 अलग-अलग तरह के अमरूद की खेती कर रहे हैं। उनके बाग में पैदा होने वाले अमरूद की बाजार में काफी डिमांड है। कपिल बताते हैं कि उन्हे अमरूद बाजार लेजाने की आवाश्यकता नही पड़ती। क्योंकि आसपास के व्यापारी उनसे सीधे खरीदी कर मुह मांगी कीमत देते हैं।




ताजे और उच्च गुणवत्ता वाले अमरूद की मांग सदैव बाजार में बनी रहती है। इसिलिए व्यापारी उनसे सीधे खरीदी करते हैं। कपिल बताते हैं कि वह जैविक तरीके से अमरूद की पैदावार ले रहे हैं। इसलिए भी उनके अमरूद का स्वाद अन्य अमरूद से ज्यादा है।

अब शुरू की नीबू की खेती

अमरूद की सफल खेती करने के बाद अब कपिल नीबू के पेड़ तैयाकर कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह बेहतर और जैविक तरीके से नीबू की खेती करेंगे। साथ ही अनूप की योजना है कि वह नीबू पैदा करने के बाद उनके फलों को बाजार में बेंचने के बजाय उसका अचार तैयार कर बाजार में बेंचेगे।

Tags:    

Similar News