Bullet Train: बिहार में पहली बुलेट ट्रेन का रूट हुआ फ़ाइनल, जानिए किन शहरों से गुजरेगी
Bullet Train: बिहार की पहली बुलेट ट्रेन को मिली हरी झंडी.;
Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट फाइनल हो चुका है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में बुलेट ट्रेन बिहार के किन किन शहरों से होकर गुजरेगी अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर जाते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आगे तक पढ़े आइए जाने-
बिहार किन जगहों से होकर बुलेट ट्रेन मिलेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी-हावड़ा के लिए सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी, जिस पर सिर्फ बुलेट ट्रेन चलेगी। इस रूट की बुलेट ट्रेन के लिए उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप विकसित किया जा रहा है किया जा रहा है। वहीं पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहारशरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे चरण में लाया जाएगा इस बात की भी चर्चा की गई है
झारखंड के अंदर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम हो रहा है
बेटे काफी नजदीकी राज्य झारखंड में भी बुलेट ट्रेन चलाने की प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए सर्वे का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है I गिरिडीह के बगोदर इलाके में सर्वे कार्य पूरा हो गया है और कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग समेत ट्रेन के गुजरने वाले अन्य इलाके में सर्वे चल रहा है। जैसे यहां पर सर्वे का काम पूरा हो जाएगा बुलेट ट्रेन चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी