BSNL Plan: 94 रुपये में 75 दिन की लंबी वैलिडिटी, डाटा-कॉलिंग सब फ्री..
देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रही है. कॉम्पेटीशन के इस दौर में Jio, Airtel, Vi को टक्कर देने के लिए BSNL ने भी कमर कस ली है.
BSNL कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए एक से बढाकर एक प्लान मार्केट में उतार रही है ऐसे में अन्य टेलिकॉम कंपनिया सकते में आ गई है. जानकारी के मुताबिक BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम प्लान मार्केट में उतारे है जिसमें यूजर्स को 75 दिन की लंबी वैधता दी जा रही है.
75 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ BSNL यूजर्स को अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप भी BSNL का इस्तेमाल करते है तो आपको इस प्लान के बारे में जानना चाहिए.
BSNL का 94 रुपये का PLAN
BSNL के 94 रुपये वाले इस प्लान में 75 दिन की वैधता मिलती है. साथ ही साथ 3GB डाटा भी यूजर्स को दिया जा रहा है. इस प्लान में वॉइस कलिंग फ्री में नहीं मिलेगी बल्कि 100 मिनिट्स ही फ्री में दिए जायेंगे. इसके अलावा इस प्लान में लोकल व नेशनल रोमिंग का लाभ भी दिया जा रहा है.