PhonePe यूजर्स को बड़ा झटका, पढ़िए जरूरी खबर
फोनपे वॉलेट (PhonePe Wallet) से हम कई प्रकार की ट्रांजेक्शन करते है.;
नई दिल्ली. फोनपे वॉलेट (PhonePe Wallet) से हम कई प्रकार की ट्रांजेक्शन करते है. यही नहीं छोटे मोठे रिचार्ज, गैस सिलिंडर बुक, मोबाइल और डीटीएच सहित कई ऑनलाइन चीज़ो में फ़ोनपे का इस्तेमाल किया जाता है. बता दे की फ़ोनपे के कई यूजर्स क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से फोनपे वॉलेट में मनी लोड करके ट्रांजैक्शन करते हैं. फ़ोनपे कंपनी ने यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है जो आपको जानना बहुत जरूरी है.
अब लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोनपे (PhonePe) यूजर्स को कम्पनी ने बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी के मुताबिक अब यदि कोई यूजर फोनपे वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये ऐड करता है तो उसे 2.06 फीसदी (जीएसटी सहित) का एक्सट्रा चार्ज देना होगा.
इसी तरह क्रेडिट कार्ड के जरिए 200 रुपये ऐड करता है तो उसे 4.13 फीसदी (जीएसटी सहित) का एक्सट्रा चार्ज लग रहा है. 300 रुपये ऐड करता है तो उसे 6.19 फीसदी (जीएसटी सहित) का एक्सट्रा चार्ज लग रहा है.
बता दे की इस नियम को अभी लागू किया गया है. साथ में येयूपीआई और डेबिट कार्ड के जरिए फोनपे वॉलेट में मनी ऐड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लग रहा है.