BIG NEWS: 5G लाने वाला है Reliance Jio, 4G में फ्री 1 साल डाटा फ्री देकर जीता था ग्राहकों का दिल

BIG NEWS: 5G लाने वाला है Reliance Jio, 4G में फ्री 1 साल डाटा फ्री देकर जीता था ग्राहकों का दिल अब 4जी के बाद देश में जल्द ही लोग 5G भी चला;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

BIG NEWS: 5G लाने वाला है Reliance Jio, 4G में फ्री 1 साल डाटा फ्री देकर जीता था ग्राहकों का दिल

अब 4जी के बाद देश में जल्द ही लोग 5G भी चला सकेंगे। इसके लिए (Reliance Jio) रिलायंस जियो ने ढांचा बनाना शुरू कर दिया है। यह बात कंपनी ने बाजार के रुख को देखते हुए कही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि देश में 5जी ढांचा बनाने में जियो की भूमिका अहम होगी. यह बात कंपनी ने बाजार के रुख को देखते हुए कही है.

Google Pay ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के पहले जरूर पढ़िए ये खबर…

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में अभी भी लाखों उपयोक्ता 2जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते हैं. ऐसे में देश को पूरी तरह 2जी से 4जी या उससे आगे की प्रौद्योगिकी में लाने की तत्काल जरूरत है, और इस बदलाव के लिए जियो के पास कई अवसर हैं.

अकाउंट में नहीं है पैसे तो घबराए नहीं ऐसे निकाले 5 हजार रूपए

31 मार्च 2020 तक इनकी संख्या 38.75 करोड़ पहुंच चुकी है. मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लाने के बाद जियो अब उपयोक्ताओं की संख्या और समायोजित सकल आय के हिसाब से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है. उन्होंने कहा कि जियो अपनी अत्याधुनिक वायर प्रौद्योगिकी के माध्यम से घरों और प्रतिष्ठानों तक इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने का काम भी कर रही है. इससे एक ही मंच पर कई डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मजबूत बुनियाद तैयार करने में मदद मिलेगी. [signoff]  

Similar News