PAN Card और Aadhaar रखने वालो के लिए आ गई बड़ी खबर, जिसका था आपको कब से इंतज़ार..
पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हमारी जिंदगी के अहम् पार्ट बनते जा रहे है.
Aadhaar PAN Link Date Extended: पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हमारी जिंदगी के अहम् पार्ट बनते जा रहे है. इन दिनों के बिना न तो आप कोई सरकारी काम कर सकते है न तो प्राइवेट. इस जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हर विभाग और कार्यालय में पड़ती है. बता दे की अभी तक केंद्र सरकार ने पैन कार्ड (Pan Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक कराने की डेट 30 सितम्बर रखी थी लेकिन अब खबर आ रही है की अब उपभोक्ताओं को राहत दे दी गई है.
बता दे की जारी आदेश में कहा गया था की अगर पैन और आधार 30 सितम्बर तक लिंक नहीं हुआ तो उसे निष्क्रिय समझा जायेगा. साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. लेकिन एक बार फिर केंद्र सरकार ने पैन और आधार (PAN Aadhar Link Last Date) को लिंक करने की डेट 31 मार्च 2022 तक कर दी है.
ये है लिंक करने का तरीका
-सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
-आधार कार्ड में दिए गए नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
-यदि आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष दिया गया है तो वर्ग पर निशान लगाएं.
-अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
-अब लिंक आधार बटन पर क्लिक करें.
-आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.