Yes Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी
प्राइवेट सेक्टर यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी खाता है तो आप भी जान लें।;
प्राइवेट सेक्टर यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी खाता है तो आप भी जान लें। क्योंकि बहुत जल्दी आप पर महंगाई का बोझ बढ़ने वाला। कहने का मतलब यह है कि ईएमआई बढ़ जाएगी। 2 जून से यस बैंक ने अपने मार्जिनल कास्ट ऑफ फंड वेस्ट लोडिंग रेट (marginal cost of fund-based lending rate) में 15 से 20 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिए हैं। इसका असर हर लोन पर दिखेगा। इसी से होम लोन की न्यूनतम दर निर्धारित होती है।
कई बैंकों में असर
जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने एमपीआरएल में बढ़ोतरी की है। वही हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस बैंक एचडीएफसी ने होम लोन के लिए रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।
इसी तरह बताया गया है कि यस बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए नया एमसीआरएल बढ़ाकर 7.10 कर दिया है। अब 1 महीने के लिए 7.55 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 7.70 प्रतिशत और 6 महीने के लिए 8 .50 प्रतिशत हो गया है। 1 साल के लिए यह 8.75 है।
ग्राहकों को नुकसान
एमसीआरएल बढ़ने से ग्राहकों को बहुत नुकसान होता है। मौजूदा लोन जहां महंगा हो जाता है। साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक ईएमआई देनी पड़ती है। अब बैंक उपभोक्ताओं को बैंक से लोन आदि का लेनदेन करते समय बैंक से ब्याज आदि के बारे में जानकारी इकट्ठा करना होगा।