SBI Customers के लिए बड़ी खबर, Transaction को लेकर YONO APP में आया नया UPDATE
SBI Yono App Updates: एडवांस डिजिटल बैंकिंग एप्लीकेशन योनो को अपडेट करते हो स्टेट बैंक ने बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों में एसबीआई के कस्टमर को विशेष लाभ प्राप्त होगा।
SBI Yono App Updates: एडवांस डिजिटल बैंकिंग एप्लीकेशन योनो को अपडेट करते हो स्टेट बैंक ने बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों में एसबीआई के कस्टमर को विशेष लाभ प्राप्त होगा। जानकारी के अनुसार एसबीआई ने योनो को अपडेट करते हुए इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रावल फैसिलिटी लांच की है। कहा जा रहा है कि योनो को नए अवतार के रूप में अपडेट करते हुए लांच किया गया है। अब ग्राहकों को स्कैन एंड पे पे कांटेक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसे यूपीआई सुविधाओं तक लाभ प्राप्त होगा।
कैसे होगा कार्डलेस ट्रांजैक्शन
कार्डलेस कैश निकासी के लिए एसबीआई के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए बताया गया है कि अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई क्यूआर कैश कार्यक्षमता का उपयोग करेंगे।
कस्टमर को एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा मिलेगी। एसबीआई द्वारा बताया गया है कि आसानी से नगदी निकासी करने के लिए यूजर को अपने यूपीआई एप्लीकेशन पर उपलब्धि स्कैन और भुगतान सुविधा का उपयोग करना होगा।
कार्ड क्लोनिंग में मिलेगी राहत
एसबीआई का कहना है कि इस व्यवस्था के संचालित होने के पश्चात जैसे ही इसका उपयोग शुरू हो जाएगा कार्ड क्लोनिंग की समस्या भी समाप्त होगी। धोखाधड़ी करने वाले अब आसानी से किसी के पैसे नहीं निकाल पाएंगे। पैसे निकालने के लिए अब आपको फिजिकल एटीएम कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही डेबिट कार्ड को भौतिक रूप से संभालने की आवश्यकता भी समाप्त हो जाएगी।