बड़ी खबर: इनके खाते में ट्रांसफर होंगे 15 लाख रूपए, केंद्र सरकार करेगी मदद

कैसे लें इस योजना का लाभ , कैसे करना होगा आवेदन, पूरी जानकारी यहीं मिलेगी।

Update: 2021-09-26 07:37 GMT

KISAAN FPO YOJNA 

केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सीधा 15 लाख रुपए ट्रांफर करेगी, इस योजना से सीधे तौर पर अन्नदाताओं को लाभ मिलने वाला है। अरे नहीं ये कोई 15 लाख रूपए जनता के अकाउंट में भेजने वाला जुमला नहीं है. सच में मोदी सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना( PM KISAAN FPO ) के ज़रिये इसका लाभ किसानों तक पहुंचाएगी। 

पिछले डेढ़ साल से किसानों का कृषि बिल को लेकर चल रहे आंदोलन की आग को मोदी सरकार थोड़ा ठंडा करने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी लिए मोदी गवर्मेंट बार बार किसानों को लाभान्वित करने के लिए नई नई योजना लाती रहती है। इस नई योजना में किसानों की मदद के लिए सरकार 15 रूपए तक की आर्थिक मदद कर रही है। 

कैसे मिलगा 15 लाख 

सरकार ने एफपीओ योजना की शुरुआत की है जिसमे फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइज़ेशन को 15 लाख रूपए दिए जायेंगे, देश भर के सभी किसानों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए और नया बिज़नेस शुरू करने लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस नई स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को 11 किसानों का एक समूह बनान होगा , कहने का मतलब है एक कंपनी तैयार करनी पड़ेगी। ऐसा करने पर किसानों को कृषि उपकरण खाद, बीज, दवाएं खरीदने में काफी आसानी होगी। 

इस योजना से फायदा क्या होगा 

सरकार ने ऐसी योजना किसानों के सामने पेश की है जिससे किसानो को सीधा लाभ मिलेगा, इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को किसी दलाल के पास भी नहीं जाना पड़ेगा, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 11 किसानों के समूह को सरकार 3 किश्तों में 15 लाख रुपए देगी, यानी के हर साल 5-5 लाख रुपए किसानों की बनाई कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए जाएगें। 

ऐसे करें आवेदन 

पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा, क्या है कि सरकार ने अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की है हालाँकि इस साल के अंत तक या नए साल की शुरुआत में एफपीओ योजना की शुरुआत हो सकती है। वैसे सरकार की तरफ से योजना को शुरू करने का पूरा फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने 2024 तक 6885 करोड़ का लोन बाँटने के लिए बजट भी तैयार कर लिया है 

Tags:    

Similar News