PNB ग्राहकों को बड़ा तोहफा, इस साल मिलेगा ये लाभ, जानिए पूरी जानकारी
देश के सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) ने अब ऑफर की शुरुआत कर दी है.;
देश के सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) ने अब ऑफर की शुरुआत कर दी है. बता दे की त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में PNB अपने ग्राहकों को खुशखबरी देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में PNB रिटेल प्रोडक्ट्स जैसे होम लोन, ऑटो लोन प्रोपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन पर सभी सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन फीस माफ करेगा.
नहीं लगेगा कोई चार्ज
जानकारी के मुताबिक PNB ने बताया की रेपो से जुड़ी लेंडिंग रेट यानी आरएलएलआर को 17 सितंबर 2021 से 6.80 प्रतिशत फीसदी घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया गया है. बता दे की PNB की होम लोन 6.80 फीसदी और कार लोन पर 7.15 फीसदी से शुरू होती हैं. बैंक जनता को 8.95 फीसदी की दर पर्सनल लोन भी दे रहा है, जो उद्योग में सबसे कम है.
अच्छा मौका
बता दे की बैंक की ब्याज दरे घटने से फायदे ही फायदे है जिसका लाभ अब जल्द ही उठा सकते है. बिन देर किये त्योहारी सीजन का पूरी तरह से फायदा उठाये.