PhonePe यूजर्स को तगड़ा झटका, UPI से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा

डिजिटल प्लेटफ्रॉम की सबसे बड़ी कंपनी फ़ोन पे (PhonePe) इन दिनों चर्चा के विषय में बना हुआ है.;

Update: 2021-10-23 05:16 GMT

डिजिटल प्लेटफ्रॉम की सबसे बड़ी कंपनी फ़ोन पे (PhonePe) इन दिनों चर्चा के विषय में बना हुआ है. बता दे की फ़ोन पे ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है. अब फ़ोन पे ग्राहकों से  यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करने पर 50 रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल रिचार्ज के लिए प्रति लेनदेन पर 1-2 रुपए प्रोसेसिंग फीस वसूलेगा. फ़ोन पे के अलावा अभी किसी भी कंपनी ने डिजिटल भुगतान के जरिए शुल्क लेना नहीं शुरू किया है. इस तरह ये कंपनी पहली है जो ग्राहकों से मोबाइल रिचर्ज के पैसे वसूलेगी. 

कंपनी के प्रवक्ता ने बातचीत में बताया की ये नया प्लेटफ्रॉम है. हमने इस चीज़ की नई शुरुआत की है. प्रवक्ता ने ये भी कहा की 50 रूपए के नीचे रिचार्ज पर वो किसी तरह का पैसा नहीं वसूलेंगे.

वही अगर आप 50 रुपये से 100 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी आपसे एक रुपया लेगी और 100 रुपए से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपए का शुल्क है. बता दे की कंपनी को भले ही फर्क न पड़े लेकिन ग्राहकों को फोन पे के द्वारा शुल्क वसूली पर झटका जरूर लगा है. 

Tags:    

Similar News