करोड़ो लोगो के लिए बड़ा अलर्ट, SBI ने जारी किया जरूरी नोटिस
करोड़ो लोगो के लिए बड़ा अलर्ट, SBI ने जारी किया जरूरी नोटिस! Big alert for crores of people, SBI issued important notice;
SBI warns Customers: एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. SBI के भरोसे देश का बड़ा लेन-देन (Money Transfer) चल रहा है. हाल ही में SBI ने एक जरूरी सोचने अपने करोडो ग्राहकों के लिए जारी की है. जो हर किसी के लिए बेहद जरूरी है.
SBI ने बताया कैसे रहे सावधान
SBI ने बताया की कुछ फ्राड लोग ग्राहकों को कॉल करते हैं. और उन्हें कहते है की वो SBI की तरफ से बोल रहे है और OTP आदि पूछने के बाद फ्राड कर देते है.
SBI ने हाल ही में एक ट्वीट किया. जिसमें बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को आगाह किया है. SBI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'किसी भी चीज को शेयर करना ही देखभाल है. लेकिन जब बात OTP की आती है, तो इसे कभी भी और किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए'.