Best Business Ideas In India In Hindi: नए साल 2022 से घर की छत पर शुरू करे ये 4 बिजनेस, बारिश की बूंदो जैसे गिरेगा पैसा, जानिए!
Best Business Ideas In India In Hindi: आप अपने छत पर बिजनेस करके लाखो-करोडो रूपए तक की कमाई कर सकते है.
Best Business Ideas In India In Hindi: कम पूजी में भी आप घर बैठे कमाई कर सकते है। आप अपने छत पर इस तरह के 4 बिजनेस चालू करके अपना इंकम बना सकते है। कमाई करने के लिए गांव हो चाहे शहर एवं मेट्रो सिटी। सभी जगह बिजनेस स्टर्ट कर सकते है। इन बिजनेस में आपकी अच्छी-खासी कमाई भी होती है. और सबसे खास बात है कि इसमें इन्वेस्टमें भी ज्यादा नही है।
सोलर पैनल से करे कमाई (earn from solar panel)
बिजली की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए अब सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका फायदा उठाते हुए आप भी अपनी बिल्डिंग की छत पर सोलर प्लांट लगाकर आप डबल फायदा उठा सकते हैं। इससे बिजली का बिल भी बचेगा और आपकी अच्छी कमाई भी होगी।
इसके लिए आपको एरिया के डिस्कॉम से संपर्क करना होगा, जो सोलर पैनल से बननी वाली बिजली के लिए घर पर एक मीटर लगाते हैं। सोलर प्लांट के लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से निवेश करना होगा और जिसके जरिए आप 25 साल तक रिटर्न ले सकते हैं।
पॉलीबैग से तैयार करे छत पर सब्जी ( Prepare vegetables on the roof with polybags)
टैरेस फार्मिंग अपने देश में बहुत पॉपुलर हो रही है. इसके लिए आपको अपनी बिल्डिंग की छत पर ग्रीन हाउस बनाना होगा। पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं और ड्रिप सिस्टम से सिंचाई की जा सकती है।
आपके द्वारा तैयार की गई सब्जी के बारे लोगो को जब जानकारी होगी तो ताजी सब्जी की खरीदी करने के लिए लोग आपके घर पहचेगे या फिर बिजनेस बढ़ने के बाद आप उनके घरों तक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए डिलीवरी ब्वॉय भी रख सकते हैं।
मोबाईल टावर से करे कमाई (earn money from mobile tower)
अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है और आप उसका कुछ खास उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं। कंपनियां यहां मोबाइल टावर लगाकर आपको हर महीने अच्छे रूपये देंगी. हालांकि, इसके लिए आपको अपने आस पड़ोस के लोगों से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेना होगा और स्थानीय नगर निगम से भी इजाजत लेनी होगी।
होर्डिंग्स का करें बिजनेस (Do business of hoardings)
अगर आप का घर अच्छे लोकेशन पर मेन रोड में है तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स लगवा कर बिजनेस कर सकते हैं। हर शहर में ऐसी कई एडवरटाइजिंग एजेंसी हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं। आप चाहें तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने से पहले सम्बंधित एजेन्सी के सबंध में आप जानकारी जरूरी ले। ऐसा न हो कि आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई हो जाए।
लोन के भी मिलती है सुविधा
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसो की कंमी है. तो कई ऐसे बैंक आपको चुनिंदा बिजनेस के लिए लोन की सुविधा दे रहे हैं। बाजार में कई ऐसी एजेंसियां भी हैं, जो छत से बिजनेस के लिए ऑफर देती हैं। इसके तहत आपको सोलर इंडस्ट्री से लेकर टेलिकॉम इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लिए लोन मिल सकता है।