Belated ITR Last Date: 31 दिसंबर तक भर सकते हैं बिटेलेड इनकम टैक्स रिटर्न!, जानें कितनी फीस देनी पड़ेगी
Belated ITR Fee 2022: अगर आपने 2022 का ITR अबतक नहीं भरा है तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आ जाएगा
Belated ITR Last Date: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिर्टन फ़ाइल करने के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई तो बीत गई है. लेकिन अभी भी ऐसे करोड़ों लोग हैं जिन्होंने अबतक ITR फ़ाइल नहीं किया है. लेकिन समय से ITR न भर पाने वालों के पास भी एक लास्ट ऑप्शन बचता है. वो है बिलेटेड आईटीआर (Belated ITR) बस इसे भरने के लिए आपको एक निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ेगा
Belated ITR Last Date 2022
आयकर अधिनियम की धारा 139 (1) के तहत समय से ITR नहीं भरने पर धारा 234 A के तहत जुर्माना भरना पड़ता है. Belated ITR भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है. और अगर जिन्होंने इस बार ITR नहीं भरा उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस थमा दिया जाएगा।
Belated ITR Fee 2022
बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न आपको 31 दिसंबर के अंदर भरना ही पड़ेगा और अगर आपने नहीं भरा तो आगे परेशानी खड़ी हो सकती है. Belated ITR भरने के लिए आपको 5 हज़ार रुपए लेट फीस जमा करना पड़ेगा। हालांकि अगर आपकी टोटल एनुअल इनकम 5 लाख या उससे कम है तो उसे सिर्फ एक हज़ार रुपए जुर्माने के तौर पर देना होगा और अगर सालाना इनकम 2.5 लाख से कम है कि तो किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगेगा
ITR किसे भरना चाहिए
अगर आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है तो आपको ITR भरना चाहिए, अगर आपके बैंक अकाउंट में एक करोड़ रुपए जमा है तो ITR भरना होता है. अगर आप सालाना 2 लाख रुपए विदेशी दौरे पर खर्च करते है तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए
ITR ना भरे तो क्या होगा
इसमें आपका ही नुकसान हैं. अगर आपने 31 जुलाई तक ITR नहीं भरा था, तो 31 दिसंबर आपके लिए आखिरी मौका है. इसके बाद भी अगर आप ITR नहीं भर पाते हैं तो फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको नोटिस जारी कर सकता है और उसके बाद आपको बड़ी मुश्किलों में फंस सकते हैं.