नए साल के पहले यदि आपके पास 1, 5,10, 20, 50, 100 या 2000 के नोट है तो आपके खाते में आएंगे इतने रूपए, जानिए!
1, 5,10, 20, 50, 100 या 2000 के नोट के नोट के बदले आपको 3 लाख रूपए मिल सकते है.;
नई दिल्ली: यदि आप भी कोरोना के समय में नौकरी गवां दिए है और आपकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे आसनी से लखपति बन सकते है. जानकारी के मुताबिक यदि आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये जैसे नोट हैं तो आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं. चलिए हम बताते है आप कैसे लखपति बनेगे.
हमारे बीच कई ऐसे लोग होते है जिन्हे यूनिक सिक्के और नोटों का कलेक्शन करने का शौक रहता है. और यही शौक उन्हें लखपति बना सकता है, वो भी बिना कोई मेहनत किए. आज आपको बता रहे हैं. यदिआपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे कॉइन बाजार नामक या अन्य वेबसाइट में बेच सकते है.
बता दे की इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है. हालांकि, 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं.
ऐसे बेचे नोट
- इस नोट को बेचने के लिए आप सबसे पहले कॉइन बाजार पर क्लिक जाएं.
- अब होम पेज पर रजिस्टर करें.
- यहां आप खुद को 'सेलर' के तौर पर रजिस्टर करें.
- इसके बाद, अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें.
- फिर, कॉइन बाजार आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं.
- अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
- यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं.
- इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं.
-786 नंबर वाले नोट के बदले आपको 3 लाख रूपए मिल सकते है.