दिवाली से पहले ये 50 रुपए की नोट लोगो को बना रही मालामाल, जानिए कैसे?

50 रूपए की इस नोट के बदले आपको लाखो रूपए मिल सकते है.;

Update: 2021-10-29 06:42 GMT

50 RUPAY 

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और दिवाली भी आने वाली है. ऐसे में आपको लाखो रूपए कमाने का मौका मिल रहा है वो भी घर बैठे. जानकारी के मुताबिक आज पुराने सिक्को और नोटों की कीमत बाजारों में लाखो रूपए है. कुछ दुर्लभ चीज़े एंटीक श्रेणी में आ जाती हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है. हमारे बीच में कई ऐसे लोग है जिन्हे पुराने सिक्के और नोट जोड़ने का शौक है और यही शौक उन्हें लखपति बना सकता है. जानकारी के मुताबिक इन सिक्को और नोटों को इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीदने-बेचने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. 

यदि आपके 999-999 और 10,00,000 सीरीज की 50 रुपए की नोट है तो आपको इसके बदले 12 हजार रुपए तक मिल सकता है. ये दो यूनिक नंबर आपको लखपति बना सकते है. 

बता दे की एक वेबसाइट पर इस नोट की कीमत लगभग 11,999 रुपए लगाई गई थी. यदि आपके पास इस तरह के कई नोट है तो आप लखपति बन सकते हैं.  आपको इस तरह को नोट ढूढ़नी होगी और उसे खरीदने वाली वेबसाइट में नोट के दोनों तरफ की फोटो खींचकर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको इस नोट की बोली लगानी होगी. जिस ग्राहक को ये नोट पसंद आएगी वो आपसे इस नोट को खरीद लेगा. 

इस तरह बेच सकते हैं सिक्के

अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसमें ये अंक है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ही लाखों कमा सकते हैं. EBay, कोइनबाजार, इंडियन ओल्ड कॉइन और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स इन नोटों की तलाश कर रहे हैं और बाकयदा बोली भी लगाते हैं. 

(डिस्क्लेमरः यह खबर अलग-अलग स्रोतों से जुटाई गई सूचनाओं पर आधारित है. रीवा रियासत न्यूज़ इस तरह के किसी खबर की पुष्टि नहीं करता है.) 


Tags:    

Similar News