हो जाएं सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका Bank Account

Income Tax Department ने Tax Payers को आगाह किया है की Phishing Emails से सावधान रहें, नहीं तो आपका Bank Account खाली हो सकता है. 

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

Income Tax Department ने Tax Payers को आगाह किया है की Phishing Emails से सावधान रहें, नहीं तो आपका Bank Account खाली हो सकता है. 

कोरोना संकट काल में Income Tax Department की तरफ से लोगों को बड़े पैमाने पर Refund किए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान Cyber Fraud के मामले में भी काफी तेजी आई है।

भारत में डूब गया एक और बैंक, अब नहीं सुरक्षित लोगो के पैसे

इसी को ध्यान में रखते हुए Income Tax Department ने करदाताओं को रिफंड का वादा करने वाले 'Phishing' Email से आगाह किया है।

Phishing Links पर Click ना करें

विभाग ने रविवार को ट्वीट कर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो। ''ये संदेश इनकम टैक्स विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं।'

अगस्त से शुरू होगा कॉलेजों में पुराने छात्रों के लिए Academic Session, लॉकडाउन के चलते UGC के आदेश

ताजा आंकड़ों के अनुसार 8-20 अप्रैल के दौरान विभाग ने अलग-अलग कैटिगरी के करदाताओं को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के 14 लाख रिफंड जारी किए हैं।

14 लाख करदाताओं को लाभ

इनमें व्यक्तिगत, हिंदू अविभाजित परिवार, प्रॉप्राइटर, फर्म, कॉर्पोरेट, स्टार्टअप्स और लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) श्रेणी के इनकमदाता शामिल हैं।

MP: सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर, बाहर फंसे छात्र, मजदूर कर सकेंगे शिकायत

वित्त मंत्रालय ने आठ अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए Income Refund जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा।

मंत्रालय ने कहा था कि पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी। इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।

[signoff]

Similar News