Bank overdraft Facility: अगर आपका खाली हुआ अकाउंट तो भी निकाल सकेंगे बैंक से पैसा - जानिए कैसे?

त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जल्द ही धनतेरस-दीपावली भी आने वाली है.

Update: 2021-10-31 17:31 GMT

Bank overdraft Facility: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जल्द ही धनतेरस-दीपावली भी आने वाली है. ऐसे में लोग फेस्टीवल्स की जमकर तैयारी कर रहे है. लोगो ने खुलकर ऐसी खरीददारी की है की उनके अकाउंट में ज़ीरो बैलेंस हो गया है. ऐसे में अभी आपको और खरीददारी करनी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बल्कि  आपके पैसो का इंतज़ाम करके रखा है.  बता दे की जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो जरूरत पड़ने पर अपने बैंक से सैलरी ओवरड्राफ्ट (Overdraft facility) पैसा निकालकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

ये है सैलरी ओवरड्राफ्ट

हम जिस सैलरी ओवरड्राफ्ट (Overdraft facility) की बात कर रहे है उससे आप लोन ले सकते है. बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विदड्रॉ यानी निकाल सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है.

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कोई भी बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) दे सकती है. आपको मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या रहेगी, यह बैंक या NBFCs तय करते हैं. यानी, अलग-अलग बैंकों और NBFCs में यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है.

ओवरड्राफ्ट एक तरह से Instant Loan होता है. इस पर आपको इंट्रस्ट भी देना होता है. प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. जैसे ICICI बैंक इंस्टा फ्लेक्सी कैश की सुविधा देता है और इसे ग्राहक ऑनलाइन एक्टिवेट करा सकते हैं. इस सुविधा के तह ग्राहक अपनी सैलेरी का तीन गुना ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. कस्टमर 48 घंटे में ओवरड्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Tags:    

Similar News