Avatar 2 1st Week Global Collection: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने एक हफ्ते में कितना कलेक्शन कर डाला
Avatar 2 1st Week Worldwide Collection: Avatar 2 Collection India में थोड़ी कमी आई है मगर विदेशों में ये फिल्म पैसा पीटे जा रही है;
Avatar 2 Total Collection Till Today: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वॉटर (Avatar The Way Of Water) की ग्लोबल रिलीज को एक हफ्ता बीत चुका है. दुनिया की सबसे महंगी फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों के रिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया है. हालांकि इन एक हफ्ते में Avatar 2 Collection In India की रफ़्तार कम जरूर हुई है मगर विदेशों में इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की है. ऐसी पूरी संभावना है कि जनवरी मिड तक अवतार 2 थिएटर्स से तो नहीं हटने वाली है.
अवतार 2 ने अबतक कितना कलेक्शन किया
अवतार भले ही दुनिया की सबसे महंगी फिल्म हो लेकिन इंडिया में MCU फैन्स के आगे झुकने को मजबूर हो गई है. Avatar 2 ने The Batman, Spiderman NYH और Dr Strange MOM के लाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को 2 दिनों में ही ध्वस्त कर दिया था मगर Avengers End Game का आंकड़ा छूने से अभी दूर है. हां लेकिन अवतार इंडिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म जरूर बन गई है.
Avatar The Way Of Water First Week Collection India
फिल्म के फर्स्ट वीक कलेक्शन इन इंडिया की बात करें तो इसने भूल भुलैया, गंगूबाई, का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है. मगर ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स और दृश्यम 2 ने पहले सप्ताह में अवतार 2 से ज़्यादा कमाई कर ली थी.
ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट वीक कलेक्शन 254, द कश्मीर फाइल्स का 247 करोड़ और दृश्यम 2 का फर्स्ट वीक कलेक्शन 220 करोड़ था. जबकि अवतार का फर्स्ट वीक कलेक्शन सिर्फ 193.60 रहा.
Avatar The Way Of Water First Week Worldwide Collection
Avatar 2 Global Earnings की बात करें तो पूरी दुनिया के थिएटर्स से एक हफ्ते में इस फिल्म ने 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5000 करोड़ का बिज़नेस किया है जो अवतार के बजट से लगभग 200 मिलियन ज़्यादा है. आंकड़ा तो बहुत बड़ा है मगर इतने में यह ब्लॉकबस्टर नहीं सिर्फ हिट ही कहलाएगी