SBI के ग्राहक ध्यान दें! इस खबर को किया इग्नोर तो होगा बहुत कुछ, पढ़िए

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बाद फिर बड़ी चेतावनी दी है.;

Update: 2021-10-19 13:58 GMT

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बाद फिर बड़ी चेतावनी दी है. आज कल के ज़माने में हर कुछ डिजिटल हो गया है. घर बैठे हम देश-विदेश कही भी पेमेंट कर सकते है. लेकिन कभी-कभी हम ऐसी गलती कर बैठते है की हम साइबर क्रिमनल के चक्रवयू में फंस जाते है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप इन ठगी के शिकार से बच सकते है. 

SBI ने ट्वीट कर ग्रहको से सवाल करते हुए जानकारी दी है- 'की क्या आपको भी मुफ्त में गिफ्ट पाए' ऐसे में लिंक मोबाइल के SMS बॉक्स में आ रहे हैं. तो SBI ने कहा की ऐसी लिंक से आप सभी सतर्क रहे. 



किसी से पर्सनल चीज़े शेयर न करे 

SBI ने कहा की अपराधी कई प्रकार का प्रलोभन देते है और जाल में आपको फंसा लेते है. इस तरह सामने वाला ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है. बैंक ने ये भी कहा की बैंक किसी तरह के मैसेज नहीं करता है.ऐसे में इन फालतू लिंक से बच कर रहे और अपनी पर्सनल जानकारी किसी से भी शेयर न करे. 

साथ ही बैंक ने ये भी कहा की एटीएम पिन, या खाता नंबर किसी को न दे. अगर आपने किसी से ये चीज़े शेयर की तो आप धोखाधड़ी के भी शिकार हो सकते हैं.


Tags:    

Similar News