Apy Account Opening Online: अटल पेंशन योजना का ऐसे खोले ऑनलाइन खाता, घर बैठे मिलेंगे अनेको लाभ

Apy Account Opening Online: अटल पेंशन योजना का ऐसे खोले ऑनलाइन खाता, घर बैठे मिलेंगे अनेको लाभ! Open online account of Atal Pension Yojana like this, you will get many benefits sitting at home

Update: 2022-05-09 16:08 GMT

Apy Account Opening Online

Apy Account Opening Online:  हर इंसान की चाहत होती है जब वो रिटायर हो या उसके हाँथ-पैर काम करना बंद कर दे तो उसकी जिंदगी आसानी से चले और उसे पैसो की दिक्कत कभी न आये. ऐसे ही बुजर्गो के लिए सरकर ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत कर दी है. बता दे की इस योजना का लाभ उठाने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी.  इस योजना में निवेश करने पर 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है.

open bank account without visiting branch

Apy Account Opening Online! इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसकी सारी जानकारी ले सकते है. यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. निवेश के आधार पर आपको महीने में पेंशन दी जाएगी. 

Apy Account Opening Online

इस योजना का लाभ आप ऑनलाइन खाते (Online Account Opening of APY) द्वारा भी कर सकते है. आप घर बैठे आसानी से खाता खोल सकते है. ई-एपीवाई (e-APY) के आवेदन के लिए ग्राहकों को किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. 

e-APY रजिस्ट्रेशन करने की ये है प्रोसेस 

-अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/ApySubRegistration.html पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप बैंक डिटेल्स, ईमेल आईडी, आधार नंबर और आधार लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.

-Captcha Code डालकर Continue पर शेयर करें.

-आपका APY खाता खुल जाएगा.

-खाता खोलते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके आधार नंबर से बैंक का एक सेविंग खाता लिंक होना जरूरी है.

-इसके बिना आपका अटल पेंशन योजना खाता नहीं खुल सकता है.

Tags:    

Similar News