हर महीने घर बैठे 60 हजार रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा यह काम!

अगर आपके पास ऑफिस स्पेस है तो आप भी एटीएम की फ्रैंचाइज़ी (ATM Franchise) लेकर 60 हजार रुपये कमा सकते है।;

Update: 2022-01-26 02:44 GMT

ATM Franchise Details: अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी मेहनत के आप भी घर बैठे कोई बिजनेस स्टार्ट करे या फिर आप चाहते हैं एक्सट्रा इनकम करना तो आपकी ये मुश्किल हम करेंगे आसान। हम आपको देंगे एक ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसके जरिए आप आसानी से हर महीने 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (ATM franchise) लेकर आप ये मुनाफा कमा सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं इस बिजनेस की डीटेल:

कैसे लें ATM की फ्रेंचाइजी?

SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कुछ कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन. आपको बता दे बैंक की तरफ से ATM नहीं लगाया जाता ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. भारत में एटीएम लगाने के लिए Muthoot ATM, Tata Indicash, और India One ATM को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर जाएं और ऑनलाइन लॉगिन करके ATM फ्रेंचाईजी के लिए आवेदन करें.

डॉक्युमेंट लिस्ट: ATM फ्रेंचाईजी के लिए आवेदन करते समय आपको निम्न डॉक्युमेंट्स सबमिट करने पड़ सकते है-

• एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल

• आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

• बैंक अकाउंट और पासबुक

• अन्य डॉक्युमेंट्स

• फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर

• फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

• जीएसटी नंबर

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के कौन कौन सी शर्तों का पालन करना होगा

• 50 या 80 स्‍क्‍वॉयर फुट का स्पेस.

• स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए या ऐसी जगह जहाँ से विजिबीलीटी अच्छी हो.

• ATM जहाँ हो वहाँ कंक्रीट की छत होनी चाहिए.

• 24 घंटे पावर सप्‍लाई के साथ साथ 1 किलोवाट का लाइट कनेक्‍शन

• दो ATM के बीच की दूरी 100 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए .

• वी सैट लगाने के लिए अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.

Tags:    

Similar News