भारत में Amazon Food और Amazon Academy बंद होने वाली है
Amazon Food and Amazon Academy to shut down in India: ऐमज़ॉन भारत से अपना कारोबार समेत रहा है
Amazon Food and Amazon Academy to shut down in India: अमेज़ॉन भारत से अपने कई कारोबार को समेटने वाला है. एडटेक के बाद कंपनी अब Amazon Food Delivery और Amazon Academy को हटाने वाली है. 29 दिसंबर के बाद से अब भारत में अमेज़ॉन फ़ूड की सर्विस मिलनी बंद हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने 25 नवंबर को अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा है कि 29 दिसंबर से अपनी फ़ूड सर्विस को बंद कर देगा। बता दें की Amazon Food मई 2022 में शुरू हुआ था.
29 दिसंबर को बंद हो जाएगी अमेज़ॉन फ़ूड डिलेवरी सर्विस
Amazon ने अपने साथ काम करने वाले रेस्टोरेंट्स और फ़ास्ट फ़ूड वेंडर्स को निजी तौर पर ईमेल करके यह जानकारी दी है कि 29 दिसंबर के बाद से उनकी सर्विस भारत में बंद होने वाली है. हालांकि 29 से पहले कंपनी फ़ूड डिलेवर करती रहेगी। अमेज़ॉन ने कहा है कि- उनके पेंडिंग पेमेंट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशंस को समय पर पूरा कर देगा। रेस्टोरेंट्स के पास अमेजन के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी 2023 तक होगा
B2B सर्विस बरक़रार रहेगी
अमेज़ॉन ने कहा है कि हम इंडियन मार्केटिंग के लिए कमिटेड हैं. हम अपनी ग्रोसरी, स्मॉर्टफोन एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी और अमेज़ॉन बिज़नेस को बिज़नेस टू बिज़नेस फॉरमेट में जारी रखेंगे
अमेज़ॉन एकेडमी बंद होगी
इंडिया में कंपनी अपनी Amazon Academy को भी बंद करने का फैसला किया है. इसे 2021 में शुरू किया गया था. जिसमे IIT-JEE और NEET जैसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए वर्चुअल कोचिंग और 'टेस्ट प्रिपरेशन' सेगमेंट प्रोवाइड किया जाता था. कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'अमेजन अगस्त 2023 से फेज्ड मैनर से 'अमेजन एकेडमी' के ऑपरेशंस को बंद कर देगा,