भारत में Amazon और Google 2.9 लाख करोड़ का निवेश कर रहे, गुजरात में गूगल का ग्लोबल सेंटर बनेगा, अमेज़न बहुत नौकरियां देगी
Amazon and Google are investing 2.9 lakh crores in India: Amazon और Google बहरत में 2.9 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर रहे
Amazon and Google are investing 2.9 lakh crores in India: अमेरिकी कंपनियां Google और Amazon भारत में बहुत बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं. Google इंडिया में डिजिटलाइजेशन के लिए 10 बिलियन डॉलर यानि 82 हजार करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट कर रही है. Google के CEO सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद यह एलान किया है. उधर Amazon के CEO ने भी US में पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद भारत में 26 बिलियन डॉलर यानी 2.1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का एलान किया है.
सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मीटिंग के बाद कहा- प्रधान मंत्री मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. गूगल भारत में डिजिटलाइजेशन के लिए 10 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगा। हम GIFT सिटी गुजरात Global Fintech Operation Center खोलने की घोषणा कर रहे हैं.
भारत में गूगल और अमेज़न का इनवेस्टमेंट
दोनों कंपनियों का इस इनवेस्टमेंट को लेकर लक्ष्य भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देना है. लोकल लैंग्वेज कंटेंट को प्रमोट करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और ग्लोबल लेवल पर भारतीय प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना है. PMO ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी और सुन्दर पिचाई के बीच AI और फिनटेक ऐंड रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट को बढ़ावा देने के उपायों में चर्चा की
अमेज़न 26 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा
Amazon CEO एंडी जैसी ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा- 'अमेजन भारत में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे टोटल राशि 26 बिलियन हो जाएगी।'
कंपनी भारत में और अधिक रोजगार पैदा करेगी, छोटे व्यापारियों को मीडियम बिज़नेस बनाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनियों के प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा