JULY में SBI से लेकर UBI और PNB तक इतने दिन बंद रहेंगे सभी Bank, पढ़िए जरूरी खबर
CORONAVIRUS के कारण बैंक में ग्राहकों की आवाजाही कम ही देखने को मिल रही है और RBI ने भी अपने गाइडलाइन में लिख रखा है की ग्राहक Bank कम ही जाये और बहुत जरूरी काम होने पर ही जाए इससे सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा और बैंक में संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा। बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया की जो भी JULY में जरूरी काम हो उसे निपटा ले क्यों की काफी दिन छुट्टिया रहेंगी। आपको बता दे की SBI से लेकर UBI और PNB तक बड़े बैंक बंद रहेंगे.
जुलाई के महीने में जून की तरह की छुट्टियां रहेंगी। शनिवार और रविवार की बात करें तो जुलाई में छह दिन आवकाश रहेगा। अगर बात तारीखों की करें तो 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं 31 जुलाई को बकरा ईद की वजह से बैंकों की गजेटिड छुट्टी होगी।