Airtel के 19 रुपये के Recharge Plan ने मचाया भौकाल, मिलेगा इतना कुछ जितना कभी नहीं मिला..

Airtel इन दिनों अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है.;

Update: 2021-09-23 15:39 GMT

airtel

नई दिल्ली. इन दिनों टेलीकॉम कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान लाकर भौकाल मचा रही है. यही नहीं आज कल लोगो की जरुरत इंटरनेट बन गया है. ऐसे में कम पैसो में ज्यादा इंटरनेट देने वाली कंपनी को ग्राहक तब्बजो देते है. ग्राहक चाहते है की उन्हें कम पैसे में ज्यादा रिचार्ज प्लान और डाटा पैक्स मिले.  तो ग्राहकों की इस मांग को भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने पूरा किया है. चलिए आज हम आपको बताते है एयरटेल के सस्ते प्लान्स के बारे में जो कम रूपए में आपको बहुत सी बेनिफिट देते है. 

सबसे सस्ते ये प्लान 

बता दे की एयरटेल कंपनी ने 10 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वैधता मिलेगी और साथ ही, 7.47 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा. वही 20 रुपये के प्लान में 14.95 रुपये का टॉक टाइम के साथ वैधता अनलिमिटेड होगी. 

19 का प्लान

जानकारी के मुताबिक एयरटेल के 19 रुपये वाले प्लान आपके लिए बहुत ही अच्छा है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 200MB डाटा दिया जायेगा.बता दे की इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है.

48 और 49 रुपये वाला प्लान

बता दे की 48 रुपये वाला प्लान एक ऐड-ऑन डाटा पैक है जिसमें कंपनी आपको 3GB डाटा देगी और इस प्लान की वैधता आपके रनिंग बेस प्लान की वैधता के बराबर होगी. वही 49 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 28 दिनों के लिए 100MB डाटा और 38.52 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा.


Tags:    

Similar News