Airtel ने अपने 35 करोड़ ग्राहकों को दी अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी, कहा- भूलकर भी न करे ये काम, नहीं तो...

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने 35 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों को चेतावनी दी है.;

Update: 2021-09-27 04:15 GMT

AIRTEL

मुंबई : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने 35 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों को चेतावनी दी है.हालांकि ये पहली बार नहीं है. हर बार अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी हर चीज़ शेयर करती है. एयरटेल (Airtel) कंपनी ने अपने ग्राहकों को बताया की कैसे उन्हें आसानी से फ्राड शिकार बना लेते है. कंपनी की हर बात को विस्तार से समझियेगा.

एयरटेल ने बताया की इन दिनों फ्रॉड नए-नए तरीके अपनाकर लोगो को अपना शिकार बना रहे है. कम्पनी के अनुसार KYC के लिए आये मेसेज को इग्नोर करे अन्यथा आपको नुकसान का भुगतान करना होगा. 

ग्राहकों को सावधान करते हुए कंपनी ने कहा की ठग ई-केवाईसी (e-KYC) , मैसेज (message) और कॉल (Coll) के जरिये लोगो को अपने प्रलोभन में ले लेते है और उन्हें अपना शिकार बना लेते है. 

एयरटेल ने कहा की हमारी कंपनी कभी भी 10 अंक वाले मोबाइल नंबर से आपके अकाउंट/सिम अपडेट के लिए KYC से संबंधित SMS नहीं भेजता है. ऐसे में कोई भी OTP शेयर न करे और खुद को सावधान रखे. 


Tags:    

Similar News