2 साल फ्री इंटरनेट देने के बाद मुकेश अंबानी रोज देंगे 3GB डेटा-कॉलिंग, जानिए!
वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल (Airte) के बाद देश की सबसे बड़ी कंपनी यानि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड प्लान (Preped Plan) में बढ़ोत्तरी कर दी है.
वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल (Airte) के बाद देश की सबसे बड़ी कंपनी यानि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड प्लान (Preped Plan) में बढ़ोत्तरी कर दी है. जियो के इस प्लान के बढ़ने के बाद हंगामा मच गया है. बता दे की जियो ने शुरूआती दौर में फ्री इंटरनेट और कालिंग बाँटी थी. जिसके बाद ग्राहकों को ऐसा दिन देखना पड़ेगा. ये कभी जियो ग्राहकों ने नहीं सोचा था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप सीधे तौर पर 1250 रुपये तक बचा सकते हैं.
ऐसे बचाएं 1250 रुपए
दरअसल, जियो अलग-अलग वैलिडिटी के साथ रोज 3 जीबी डेटा वाले कई प्लान ऑफर कर रही है। इनमें आपको 28 दिन से 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। सबसे सस्ता 3 जीबी डेटा वाला प्लान 419 रुपये का है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यानी अगर आप पूरा साल यह रिचार्ज कराते हैं तो आपको कुल 13 बार रिचार्ज कराना होगा। इस तरह कुल खर्च 5,447 रुपये हो जाता है। जबकि 3जीबी वाले 365 दिन के प्लान की कीमत 4199 रुपये है। यानी सालभर का प्लान लेकर आप 1248 रुपये की बचत कर सकते हैं। 4199 रुपये के प्लान में भी आपको डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ऐसे बचाये 956 रुपये
वहीं अगर आप रोज 3 जीबी डेटा वाला 84 दिन का प्लान लेते हैं तो आपको 1199 रुपये खर्च करने होंगे। यही प्लान अगर आप सालभर इस्तेमाल करेंगे तो आपको 4 बार से ज्यादा रिचार्ज कराना होगा। इसका कुल खर्च 5155 रुपये आता है। जो 365 दिन वाले प्लान से 956 रुपये ज्यादा है। देखा जाए तो भले ही आपको सालभर वाले प्लान के लिए एक मुश्त ज्यादा रकम देनी पड़ रही हो, लेकिन आपको फायदा भी बड़ा हो रहा है।