Adani Takeover NDTV: प्रणॉय और राधिका रॉय का RRPRH के बोर्ड डायरेक्टर पद से स्तीफा
Adani NDTV Deal: NDTV ने बताया कि सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से RRPRH के बोर्ड में डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।;
अडानी एनडीटीवी डील: NDTV कंपनी के प्रमोटर ग्रुप RRPRH से प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय ने स्तीफा दे दिया है. NDTV ने बयान जारी करते हुए बताया है कि अब सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से RRPRH के बोर्ड में डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
पता चला है कि RRPRH के विश्वप्रधान कमर्शियल लिमिटेड (VPCL) को एक दिन पहले 99.5% शेयर ट्रांसफर करने के बाद प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय ने रिजाइज दिया है. VPCL ग्रुप को अडानी ग्रुप ने पहले ही ओवरटेक कर लिया था. जिसके चलते उन्हें NDTV की 29.18% मिल गई थी.
तो अडानी की हिस्सेदारी 55.18% हो जाएगी
अडानी ने मार्केट से एडिशनल 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर जारी किया है. 1.67 करोड़ शेयर के लिए यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को खोला गया था. जो 5 दिसंबर को बंद होने वाला है. इस ऑफर के लिए 294 रुपए प्रति शेयर का प्राइज़ बैंड तय किया गया है
अभी तक ओपन ऑफर में 53.28 लाख से ज़्यादा शेयर टेंडर हुए हैं. अगर ये ओपन ऑफर पूरी तरह से सब्स्क्राइब होता है तो Adani Group की कुल हिस्सेदारी 55.18% हो जाएगी। मतलब NDTV बोर्ड में अडाणी ग्रुप का पूरा कॉन्ट्रोल होगा
NDTV में क्या चल रहा
What Is Happening In NDTV: सीधे शब्दों में समझिये
RRPR मतलब प्रणॉय रॉय और राधिका रॉय होल्डिंग लिमिटेड। यह NDTV की प्रमोटर कंपनी है. विश्वप्रधान प्राइवेट लिमिटेड (VPCL) AMG Media Network (AMNL) की सब्सिडरी कंपनी है. AMNL अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडरी कंपनी है. AEL अडानी ग्रुप की मेन कंपनी है। इस हिसाब से VPCL का कंट्रोल अडानी के पास है.
RRPR ने 2009-10 में कर्ज चुकाने के लिए VPCL से 403.85 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट लोन लिया था. ऐसे में VPCL को RRPR का वॉरंट मिल गया. नियम के मुताबिक वारंट को शेयर में कन्वर्ट किया जा सकता है
23 अगस्त 2022 को VPCL ने 1,990,000 वॉरेंट को 1,990,000 शेयर्स में बदलने के लिए नोटिस जारी किया। वारंट एक्ससरसाइज टर्म्स के अनुसार RRPR को नोटिस के 2 दिनों के अंदर मतलब 25 अगस्त तक VPCL को शेयर अलॉट करने थे. लेकिन NDTV ने 2020 के SEBI के आदेश का हवाला देकर ऐसा नहीं होने दिया
क्योंकि NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR है जिसके पास NDTV की 29.18% हिस्सेदारी है. इसी लिए अडानी ग्रुप को NDTV में अपने आप 29.18% की हिस्सेदारी मिल गई. SEBI के मुताबिक जब किसी कंपनी के पास दूसरी कंपनी के 25% शेयर हो जाते हैं तो ओपन ऑफर लाना पड़ता है
NDTV के एडिशनल 26% हिस्सेदारी यानी 16,762,530 शेयर्स के लिए AMNL और अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ VCPL ओपन ऑफर लाई है। जिनकी कीमत 294 रुपए प्रति शेयर है. जब अडानी ने अधिग्रहण की जानकारी दी थी तब शेयर बढ़कर 376 और अब 404.85 रुपए के हो गए हैं.