Adani NDTV Deal: क्या Gautam Adani ने NDTV खरीद लिया?

Adani NDTV Deal: सोशल मिडिया में चर्चा है कि Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी ने NDTV को खरीद लिया है;

Update: 2022-08-23 13:01 GMT

Adani NDTV Deal: इंटरनेट में चर्चा है कि Adani Group के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी ने NDTV को खरीद लिया है। Gutam Adani NDTV Deal को लेकर इंटरनेट में बहस छिड़ गई है. लोगों का कहना था कि NDTV एक मात्र ऐसा चैनल है जो बीजेपी के खिलाफ न्यूज़ दिखाता है और अब पीएम मोदी के दोस्त अडानी ने उसे भी खरीद लिया है. 

गौतम अडानी ने NDTV खरीद लिया

Gautam Adani Buy NDTV: ऐसा दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल NDTV को गौतम अडानी ने खरीद लिया है। 


Indian Expressमें छपी रिपोर्ट के मुताबिक Adani Enterprises ने NDTV News Channel को ओपन ऑफर दिया है. अडानी इंटरप्राइजेस ने 294 करोड़ रुपए प्रति शेयर के हिसाब से २9.18 % स्टेक के लिए ऑफर किया है. मतलब अडानी इंटरप्राइजेस ने NDTV की 29.18% हिस्सेदारी के लिए 7,644 करोड़ रुपए का ओपन ऑफर दिया है. 

अबतक NDTV ने Adani Enterprises के इस ओपन ऑफर को लेकर कोई रिप्लाई नहीं किया है. फिलाहल सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि Adani Gruop ने NDTV की 29.18% साझेदारी के लिए ओपन ऑफर किया है.  Gautam Adani भी NDTV के 29.18% हिस्से के मालिक कहलाएंगे। 


Tags:    

Similar News