Aadhar Card Download: ये है आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका, ये है प्रोसेस

आज हमारे जीवन के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) बहुत ही जरूरी है.;

Update: 2021-09-22 13:35 GMT

Aadhar Card 

Aadhar Card Download: आज हमारे जीवन के लिए  आधार कार्ड (Aadhar Card) बहुत ही जरूरी है. सरकारी काम हो या प्राइवेट काम में आधार कार्ड जरूर लगता है. बिन आधार कार्ड के बैंक हो या अन्य जगह आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं हो सकता है. बिन मोबाइल नंबर के आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते है. ऐसे में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे बिन मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. 

आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए (UIDAI) वेबसाइट में जाना होगा. वही से आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई रास्ते मिल जाएंगे. चलिए आपको बताते है की कैसे आधार कार्ड को आसान तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है..

-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.

-अब ऊपर राइट कॉर्नर में 'My Aadhar'के ऑप्शन सलेक्ट करें.

-इतना करने के बाद आपके सामने 'Order Aadhaar Reprint' का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें.

-अब यहां 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.

-एक बार जब आप उस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको सुरक्षा को दर्ज करना होगा।

-अब मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 'My Mobile number is not registered' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-अब यहां कोई Alternative number या non-registered मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.

-इतना करने के बाद 'Send OTP' के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-'नियम और शर्त' पर क्लिक करें और लास्ट में 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

-ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.

-यहां आपको आधार रीप्रिंट से पहले 'Preview Aadhaar Letter' लिखा मिलेगा.

-यहां पर अपनी डिटेल्स को एक बार फिर से जांच लें.

-अब आपको पेमेंट के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.

-आखिर में आपको PDF डाउनलोड करने के लिए अपने डिजिटल सिंग्नेचर सबमिट करने होंगे. 

Tags:    

Similar News