Aadhaar To IRCTC Linking: आईआरसीटीसी अकाउंट को ऐसे करे आधार से लिंक, जानिए पूरी प्रोसेस

आईआरसीटीसी अकाउंट (Aadhaar To IRCTC Linking) को आधार से लिंक करना अब आसान हो गया है.;

Update: 2021-11-21 09:28 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

नई दिल्ली. रेल टिकट बुक (Train ticket booking) करना अब आसान हो चुका है. बता दे की लेकिन नियम के अनुसार आप एक IRCTC अकाउंट से केवल महीने भर में 12 टिकट ही बुक कर सकते है. बता दे की आज कल आधार कार्ड से IRCTC को जोड़ना बहुत जरूरी होता है. 

ऐसे करें आधार को लिंक

1. IRCTC को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.irctc.co.in पर जाना होगा. इसके बाद सारे लॉग इन विवरण दर्ज करके साइन इन करना होगा.

2. अब आप MY ACCOUNT विकल्‍प पर टैब करें और Link Your Aadhar का विकल्‍प पर क्लिक करना होगा. जिसमें आप आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करेंगे.

3. उसके बाद आप अलग -अलग खाने में अपना आधार नंबर और वर्चुअल आईडी जैसे विवरण दर्ज करेंगे.

4. फिर चेक बॉक्स में जाकर Send OTP बटन दबाएंगे.

5. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएंगा.

6. फिर आप उसके बाद वेरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करेंगे.फिर आपको आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा.

7. एक बार केवायसी पूरा हो जाने पर आपका आधार आईआरसीटीसी से लिंक हो जाएगा.

8. फिर आपके स्क्रीन पर इसके लिए एक कंफ्मेशन लिंक भी आएंगा. इतना हो जाने पर एक बार फिर लॉग आउट करके आईआरसीटीसी के साइट पर लॉगइन करेंगे.

9. अपना आधार, केवायसी स्टेटस चेक करने के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर MY ACCOUNT ऑप्शन पर Link Your Aadhar लिंक पर जाकर चेक कर सकते है.


Tags:    

Similar News