Aadhaar Biometric Update: बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कितना लगता है चार्ज, अगर आपसे कोई ज्यादा ले पैसे तो यहाँ करे शिकायत, जानिए!

अब आधार कार्ड अपडेट में आपसे कोई ज्यादा पैसा नहीं ले सकता है.;

Update: 2021-11-12 07:38 GMT

Aadhaar Biometric Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना हम कोई काम नहीं कर सकते है. सरकारी काम हो या प्राइवेट सभी काम में आधार कार्ड बहुत जरूरी होता हो.  बता दे की कई ऐसे लोग है जब आप आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराते है तो आपसे वो बहुत ज्यादा चार्ज ले लेते है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है की आधार बायोमैट्रिक अपडेट में कितना चार्ज लगता है. साथ में आपसे ज्यादा वसूली करने वाले के खिलाफ भी आप शिकायत कर सकते है. चलिए जानते है कैसे? 

इतना लगता है चार्ज

बता दे की हाल ही में UIDAI ने आधार में अपडेट के लिए लगने वाला शुल्क की जानकारी दी है. आधार में डेमोग्राफिक अपडेट करने के लिए 50 रुपए और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए का चार्ज लिया जाता है. एक ग्राहक ने UIDAI से शिकायत करते हुए बताया की नया आधार कार्ड बनवाने पर आधार सेंटर पर 250 रुपए का चार्ज लिया जाता है. UIDAI ने ग्राहक को जवाब देते हुए कहा की यदि आपसे कोई ज्यादा पैसे लेता है तो आप 1947 पर कॉल करके इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इतना ही नहीं आप घर बैठे ऑनलाइन भी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर क्लिक करे शिकायत कर सकते हैं.

ऐसे दर्ज कराएं शिकायत 

-uidai.gov.in या सीधे resident.uidai.gov.in/file-complaint पर क्लिक करें

-इसके बाद अपना 14 संख्या का EID नंबर, तारीख और समय डालें

-अब अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर डालें

-अब अपनी ईमेल आईडी, पोस्टल पिन कोड और दूसरी डिटेल डालें

-अपनी शिकायत के टाइप और कैटेगरी को सिलेक्ट करें

-इसके बाद डिटेल में अपनी शिकायत लिखें और कैप्चा डालें

-अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी

Tags:    

Similar News