Aadhaar Address Update: घर बैठे आधार कार्ड में करें अपने नए एड्रेस को अपडेट, जाने पूरी प्रोसेस

कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार में पता कुछ और रहता है और हम रहते कहीं और है, ऐसा करना आपको मुशिकल में डाल सकता है इस लिए एड्रेस अपडेट करना ज़रूरी है;

Update: 2021-10-12 11:59 GMT

Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिक होने का मूल प्रमाण है चाहे बैंक में खता खुलवाना हो या फिर होटल में कमरा बुक करना हो आधार की ज़रूरत हर कहीं पड़ती है। आज कल देखा जा रहा है  कि आधार कार्ड में पता कुछ और रहता है और कार्ड धारक रहता कहीं और है। अपनी व्यस्तता के चलते लोग आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट नहीं कर पाते हैं लेकिन ऐसा करना आपको मुशिकल में डाल सकता है। आज हम आपको घर बैठे ही ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने की जानकारी देंगे। 

खुद से करें अपडेट 

UDAI आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने की सुविधा देता है, कोई भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार से एड्रेस को अपडेट कर सकता है। इसके लिए आपको किसी कियोस्क सेंटर में जाकर पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ये काम घर बैठे किया जा सकता है 

ये है प्रोसेस 

अपने आधार में अपने पते ( Address) को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको My Aadhaar नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस लिंक में जाने के बाद Update Your Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा। आपको अपडेट योर आधार में जाकर your Address Online वाला ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आपसे आपका आधार नंबर माँगा जाएगा और वेरिफिकेशन होगा। आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करने के बाद Data Update Request सामने आएगा इसके  अपडेट अड्रेस वाला ऑप्शन चुन कर अपना पता बदल सकते हैं। अपना एड्रेस बदलने से पहले आपको पिछले पटे की जानकारी भी डालनी होगी और नए एड्रेस का प्रमाण (Address Proof) की रंगीन फोटो कॉपी भी वेबसाइट में स्कैन करके जमा करनी होगी। इतनी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके आधार में नया एड्रेस दर्ज हो जाएगा। 

Tags:    

Similar News