एक चुटकी नमक का ये टोटके बना देगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे?

नमक के टोटके से आप लखपति बन सकते है.;

Update: 2021-11-29 06:40 GMT

NAMAK_KA_TOTKA

नमक का इस्तेमाल ज्यादातर घर में होता है और नमक के बिना हमारे भोजन का स्वाद फीका लगता है. नमक खाने में ही नहीं बल्कि कई चीज़ो के लिए शुभ होता है. नमक हमारे घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. नमक काली शक्तियों को घर में आने से रोकता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे नमक के एक चुटकी टोटके से आप अपार ताकतवर के साथ करोड़पति बन सकते है. 

-पैसों की तंगी को दूर करना चाहते है तो आप सबसे पहले एक कांच के कटोरे में थोड़ा-सा समुद्री नमक और चार से पांच लौंग लें. फिर उसे अपने घर के किसी कोने में रख दें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का संचार बना रहता है. इसके अलावा धन संबंधी परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है.

-पानी में थोड़ा नमक मिला लें और उससे स्नान करें. इससे सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. 

-नमक का पोछा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन न लगाएं.

-यदि आप कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें. एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें. धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags:    

Similar News