1988 में बना 25 पैसे का गेंडे के चित्र वाला सिक्का आपको बना देगा मालमाल, बेचने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपये, जानिए कैसे?

1988 में बना 25 पैसे का गेंडे के चित्र वाला सिक्का आपको बना देगा मालमाल, बेचने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपये! A 25 paise rhinoceros coin made in 1988 will make you rich, you will get 1.5 lakh rupees on selling;

Update: 2022-05-13 17:51 GMT

दुनिया में ऐसे कई लोग है जो पुराने  सिक्को को संभाल कर रखे हुए है. ऐसे लोगो को इन सिक्को के बदले लाखो रूपए मिल सकते है. जी हां आज हम आपको ऐसी ही एक चीज़ के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको आसानी से पैसे मिल सकते है. इन दिनों बाजार में पुराने सिक्कों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. दुनिया में ऐसी कई वेबसाइट है जिनमे आप सिक्के बेचकर लखपति बन सकते है. हम जिस सिक्के की बात कर रहे है वो सन 1988 को बना होना चाहिए. इस 25 पैसे के सिक्के के बदले आपको 1 से 1.5 लाख रूपए मिल सकते है. 

25 पैसे का सिक्का इतना महंगा 

हम जिस 25 पैसे के सिक्के की बात कर रहे है वो पुराना होने के चलते बेचा जा रहा है.इस सिक्के को आप ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम की क्विकर वेबसाइट में आसानी से बेच सकते है.  


यहाँ कर लें रजिस्ट्रेशन 

-सिक्का को वेबसाइट पर बेचने के लिए पंजीकरण करना होगा.

-इसके बाद सिक्के का फोटो और इसे बेचने के शर्त और कीमत डाल दें.

-इन सिक्कों के लिए सौदेबाजी भी किये जाते हैं.

-इसके साथ ही इसे आप ओएलएक्स जैसे कॉइनबाजार प्लेट फॉर्म पर भी नीलाम कर सकते हैं,


Tags:    

Similar News