6G Service India: गुड न्यूज़! भारत में अब तहलका मचाने आ रही है 6G सर्विस, फटाफट जाने Latest Update

6G Service India Me Kab Launch Hogi: 5G Service India में लांच होने के बाद आजकल लोगों को 6G Service की मांग तेजी से बढ़ने लगी है.;

Update: 2023-03-23 08:18 GMT

6G Service in india Hindi: 5G Service India में लांच होने के बाद आजकल लोगों को 6G Service की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. आपको बता दे की देश में इंटरनेट की के बाद अब 6G को तैयारी शुरू हो गई है. 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया है. हाल ही में 5G लॉन्च के वक्त भी PM मोदी ने 6G को लेकर तैयारी शुरू करने की बात कही थी. 

PM मोदी ने कहा, भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल अब ट्रेंडिंग में है. पीएम मोदी ने ITU (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन) एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर ये बातें कही हैं.

6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है.प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने में मदद करेंगे.


Tags:    

Similar News