2000 Note Big Alert 2023: RBI की गाइडलाइन, जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, फटाफट जाने कारण?
RBI update on Bank Holidays: RBI इंडिया के अनुसार 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है.;
Bank Holidays in June 2023, 2000 Note: RBI इंडिया के अनुसार 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है। अगर आपके पास भी 2000 के नोट अभी मौजूद हैं उन्हें तुरंत बदलवा लें। क्योंकि जून के महीने में 12 दिन नोट नहीं बदले जाएंगे। इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत होगा। इसलिए आवश्यक है कि आप अपने काम के अनुसार 2000 रुपए के नोटों को समय रहते बदल कर असुविधा से बचें।
2000 के बंद होने वाले हैं नोट
आरबीआई द्वारा पिछले सप्ताह 2000 रुपए का नोट बंद करने का एलान कर चुकी है। रिजर्व बैंक का कहना है कि जिन लोगों के पास 2000 रुपए के नोट मौजूद है उन्हें वह बैंक में जमा करवा कर उस कीमत की दूसरी मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं। बैंकों के हर कार्य दिवस पर नोट भी बदला जाएगा।
क्यों नहीं बदले जाएंगे नोट
जून के महीने में 12 दिन रुपए नहीं बदले जाएंगे। क्योंकि जून महीने मे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। साप्ताहिक अवकाश के साथ राज्य में पड़ने वाले अलग-अलग आकाश को जोड़ दिया जाए तो जून के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह बात अलग है कि कुछ स्थानीय अवकाश होने की वजह से अलग राज्य में अवकाश पर असर पड़ेगा।
कब बंद रहेगा बैंक Bank Holidays list 2023
जानकारी के अनुसार जून के महीने में 6 दिन रविवार तथा दूसरे शनिवार की वजह से बैक बंद रहने वाले है। इसके बाद त्योहार के पडने वाले अवकाश पर भी बैंक बंद रहेंगे।
4 जून को रविवार होने की वजह से अवकाश रहेगा।
10 जून को दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा।
11 जून को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा।
15 जून को राजा संक्रांति की वजह से भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा।
18 जून को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा।
20 जून को रथ यात्रा की वजह से भुवनेश्वर और इंफाल में अवकाश रहेगा।
24 जून को चौथा शनिवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा।
25 जून को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा।
26 जून को खर्ची पूजा की वजह से अगरतला में अवकाश रहेगा।
28 जून को बकरी ईद होने की वजह से बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, नागपुर और श्रीनगर में अवकाश रहेगा।
29 जून को बकरा ईद की वजह से सभी जगह आकाश रहेगा।
30 जून रीमा ईद उल अजहा के अवसर पर ऐजवाल और भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा।