आपकी जिंदगी बदल देंगे 10 सरल टोटके, माँ लक्ष्मी की कृपा से होगी पैसो की बारिश और होंगे ये काम,जानिए!

लाल किताब (Lal Kitab) में टोटके को लेकर कई तरह की बाते बताई गई है.;

Update: 2021-12-16 14:32 GMT

MONEY 2

लाल किताब (Lal Kitab) में टोटके को लेकर कई तरह की बाते बताई गई है. जिसे अपनाकर व्यक्ति अपनी किस्मत को बदल सकता है. चलिए आज हम आपको लाल किताब के कुछ टोटके के बारे में बताते है.  

आइए आपको वो लाल किताब के 10 टोटके बताते हैं

-धन प्राप्ति के लिए छोटा सा चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पर्स या जहां पैसे रखते हैं उस तिजोरी में रखें।

-अगर आप काफी बीमार रहते हैं तो अपने लिए चांदी का गिलास बनवा लें और जब भी प्यास लगे। तब उसी चांदी के गिलास में पानी पिएं।

-रोजाना गाय और कुत्ते को एक-एक रोटी जरूर खिलाएं। इससे आपके सभी संकंट दूर हो सकेंगे।

-सोने से पहले अपने सिरहाने एक तांबे के लोटे में जल भरकर रख दें और अगली सुबह इस जल को घर के बाहर फेंक दें।

-वास्तु दोष दूर करने के लिए आप अपने घर के हर कोने में एक-एक कपूर रख दें। खत्म हो जाने पर इस जगह दोबारा कपूर को रख दें।

-मंदिर के पुजारी या शिक्षक को पीले रंग के कपड़े दान करें। आप चाहें तो धार्मिक पुस्तक भी दान कर सकते हैं।

-पानी वाला नारियल लें और उसे अपने सिर पर 21 बार वारें और बहते पानी में बहा दें।

-बाजार से छेद हुआ तांबे का पुराना गोल सिक्का लें, जिसमें सफेद धागा डालकर गीठ बांध लें और अपने गले में पहन लें। ये आप अपने बच्चे को भी पहना सकते हैं।

-अपने घर में एक मिट्टी का बर्तन लेकर आए और उसमें शहद भरकर रख दें। बरगद, पीपल और केले की जड़ों में रोजाना पानी देना अच्छा माना जाता है।


Tags:    

Similar News