Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, 1 लाख रुपए- लैपटॉप समेत टॉपर्स को मिलेंगे ये इनाम, फटाफट से चेक करें रिजल्ट
Bihar Board BSEB 12th Result 2023 Latest Updates: 1 फ़रवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक आयोजित की गई बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है।;
Bihar Board BSEB 12th Result 2023 Latest Updates Live: 1 फ़रवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक आयोजित की गई बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम आज 21 मार्च को दोपहर को जारी कर दिया गया है।
बता दें की बिहार बोर्ड के कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फ़रवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक सभी स्ट्रीम्स- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए आयोजित की गई थी. इंटरमीडिएट परीक्षाओं में लगभग 13.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो राज्य भर के 1,464 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
Bihar Board BSEB 12th Result 2023
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित हुए इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे मंगलवार 21 मार्च को जारी कर दिए गए हैं. जाएंगे. 12वीं के छात्रों को 06 मार्च तक 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था.
How to Check Bihar Board Result 2023: इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
- रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
- छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
Bihar Board BSEB 12th Result 2023 Latest Updates Live
बिहार बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही टॉपर्स को दिए जाने वाले इनाम की भी घोषणा की गई है. टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाएगा.
साइंस टॉपर: आयुषि नंदन
कॉमर्स टॉपर: सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक
आर्ट्स टॉपर: मोहादेसा
बिहार बोर्ड 12वीं तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 83.7% छात्र हुए पास हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं.
पिछले साल बिहार बोर्ड की ओर से SMS से रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन दिया गया था. इसके लिए छात्रों को मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलना होगा. उदाहरण के लिए 10वीं के छात्रों को BIHAR10 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा. इस मैसेज को 56263 पर भेज देना होता है.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज 21 मार्च को दोपहर 2 बजे जारी होने वाले हैं. परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर चेक करना होगा.
Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates : ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं के परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates : कक्षा 12वीं रिजल्ट को SMS से भी कर सकेंगे चेक
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 को छात्र एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्रों को मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा. इसके बाद इसे 56263 पर भेजना होगा. ऐसा करने के तुरंत बाद ही रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा.
Bihar Board 12th Result 2023 LIVE Updates : कुछ देर में आएंगे बोर्ड परीक्षा के नतीजे
कुछ ही देर में बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित हुए इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. 12वीं के छात्रों को 06 मार्च तक 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है, अब नतीजे जारी होने वाले हैं. छात्र, बिहार बोर्ड रिजल्ट से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए यहां दिए गए लेटेस्ट अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result LIVE Updates: 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन
बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं की 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो चुका है. इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर की परीक्षा दी है.