28 दिसंबर से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, स्पीकर का चुनाव भी : MP NEWS
28 दिसंबर से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, स्पीकर का चुनाव भी : MP NEWS भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन
28 दिसंबर से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, स्पीकर का चुनाव भी : MP NEWS
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इससे संबंधित शिवराज सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र में नए स्पीकर के चुनाव के साथ उपचुनाव में चुने गए 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
करोड़ो का आसामी निकला समिति प्रबंधक, EOW कर रही सम्पत्ति की जांच : REWA NEWS
दरअसल शिवराज सिंह के प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28, 29 और 30 दिसंबर को होगा। इसमें अनुपूरक बजट को मंजूरी के अलावा जनहित के मुद्दों और विधेयकों पर चर्चा होगी।
सत्र में वित्त विभाग सरकार के बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश कर सकता है। इससे पूर्व 21 सितंबर को एक दिन का विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था।
स्पीकर की दौड़ में कौन
वर्तमान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा हैं। दलीय स्थिति के हिसाब से भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है। भाजपा से वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला, गिरीश गौतम, नागेंद्र सिंह, यशपाल सिंह के नाम चर्चा में हैं।