भोपाल में विवेक अग्निहोत्री: फिल्म डायरेक्टर ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल, बवाल मच गया

Vivek Agnihotri in Bhopal: The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल गए और सीएम शिवराज से मिलने के बाद कश्मीरी पंडितों से मिले

Update: 2022-03-25 07:54 GMT

Vivek Agnihotri in Bhopal: द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुचें, जहां सीएम हॉउस में उनका एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया और कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा-ऐसी फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री भोपाल में रहने वाले कश्मीरी पंडितों से भी मिले और इसी दौरान उन्होंने भोपाल और भोपालियों के लिए एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा भोपाली मतलब होमोसेक्सशुअल होता है, उन्होंने कहा मैं भोपाल में पला बढ़ा हूं, यहीं मैंने पढाई की है लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि भोपालियों का अंदाज अलग होता है. मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा, किसी को भोपाली कहना मतलब यह कहना होता है कि वो एक होमोसेक्सशुअल है, मतलब नवाबी शौख. 

विवेक के बयान पर बवाल हो गया 

फिल्म निर्माता अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भोपाल गए हुए थे, जहां उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला, कश्मीरी पंडित महिलाऐं उनसे मिलने के बाद फुट-फुट कर रोईं और फिल्म बनाने के लिए ध्यन्यवाद किया। लेकिन विवेक अग्निहोत्री के एक इंटरव्यू को लेकर जब सवाल किया तो बवाल खड़ा हो गया 

दरअसल एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं भोपाल में रहा जरूर हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूँ क्योंकि भोपाली का अर्थ होमोसेक्सशुअल होता है और मैं वो नहीं हूं, इस बयान के बाद भोपाल के लोग विवेक से काफी नाराज तो हुए हैं लेकिन कश्मीर फाइल्स फिल्म के चलते उन्हें ज़्यादा ट्रोल नहीं किया जा रहा है. 

कश्मीर फाइल्स ने अबतक कितनी कमाई की 

फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. द कश्मीर फाइल्स ने 14 दिनों में 200 करोड़ का बिज़नेस कर कम बजट वाली फिल्मों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है। फिल्म का बजट सिर्फ 12 करोड़ रुपए है और इसने लगभग 18 गुना ज़्यादा कमाई की है। यह बहुत बड़ी कामियाबी है 

Tags:    

Similar News