उमा भारती ने कहा शराब मृत्यु का दूत है, बिहार में नीतीश की जीत, शराब बंदी है मुख्य वजह...
उमा भारती ने कहा शराब मृत्यु का दूत है, बिहार में नीतीश की जीत, शराब बंदी है मुख्य वजह...भोपाल। प्रदेश मे जहरीली शराब के कारण हुई मौत;
उमा भारती ने कहा शराब मृत्यु का दूत है, बिहार में नीतीश की जीत, शराब बंदी है मुख्य वजह…
भोपाल। प्रदेश मे जहरीली शराब के कारण हुई मौत के बाद शराब दुकान बढ़ाने की चर्चा होने लगी। इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सभी भाजपा शासित राज्यों में शराब बंदी करने की मांग कर दी। अब देखना यह है कि इस मासले का सरकार क्या हल निकालती हैं।
वही उमा भारती ने हाल के दिनों मंे हुए बिहार विधानसभ चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि नितीश की जीत में शराब बंदी मुख्य वजह है। शराबबंदी से बिहार की महिलाओं ने अपना बोट नितीश को दिया है।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने शराब दुकान बढ़ाने का बयान दिया था। साथ में उनका तर्क था कि अगर प्रदेश में शराब की दुकाने बढ़ा दी जायेंगी तो नकली शराब की बिक्री बंद हो जायेगी। लोग इस नकली शराब के बजाय दुकानों से शराब खरीद लेंगे।
देश के पत्रकारों को निःशुल्क टीका लगवाए सरकार, कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा…..
वहीं उमा भारती का कहना है कि शराब पीने से बडी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। ड्राइवरों के शराब के नशे में रहने से अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। असमय लोगांे की जान जा रही है। उन्होने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि शराब मृत्यु का दूत है, फिर भी थोड़े से राजस्व का लालच और शराब माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने दे रहा है।
उमा भारती ने कहा कि कोरोना के समय लाकडाउन में शराब की दुकाने बंद थीं। उस समय शराब पीने से किसी की मौत नही हुई। इससे स्पष्ट हो गया कि शराब बंदी देश के लिए कितना आवश्यक है।
उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि शराबबंदी से राजस्व जो क्षति होगी उसे कहीं और से पूरा किया जा सकता है। लेकिन शराब देश तथा समाज के लिए कलंक के समान है। इस शराब की वजह से लूट, बालातकार, एक्सीडेंट जैसी घटनाओं में भारी वृद्धि हो रही है।
मोटर मैकनिक ने बीटेक छात्रा से अपने को बताया इंजीनियर, अब धर्मपरिवर्तन का बना रहा दबाब…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like