CM SHIVRAJ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मध्यप्रदेश की कमान संभालेंगे ये मंत्री, पढ़िए
मध्यप्रदेश: तेजी से बढ़ रहे कोरोना को अब रोकना नामुमकिम सा लग रहा है अब मध्यप्रदेश के पहरेदार CM SHIVRAJ ही कोरोना संक्रमित हो गए है. संक्रमित होने की पुस्टि खुद शिवराज सिंह ने की उन्होंने ये कहा की मेरे संपर्क में आये सभी मंत्री, विधायक, अधिकारी भी अपना कोरोना टेस्ट करा ले और शिवराज ने कोरोना के उपचार के लिए भोपाल में चिरायू अस्पताल निर्धारित किया।
REWA में पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड तोड़ CORONA मरीज, पढ़िए पूरी खबरमुख्यमंत्री शिवराज से पहले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री अरविंद भदौरिया, ओम प्रकाश सकलेचा ,विधायक दिव्यराज सिंह , कुणाल चौधरी, राकेश गिरी गोस्वामी ,प्रवीण पाठक, नीना वर्मा , लखन घनघोरिया सहित कई नेता चूर्ण संक्रमित हो चुके है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में कोरोना की बैठक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी लेंगे।
शुक्रवार को सीएम ने कोविड टेस्ट के लिए सेंपल दिए थे। शनिवार की सुबह के कार्यक्रम के अनुसार सीएम को मंत्रालय जाना था। वहां उनकी मुलाकात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मनोज श्रीवास्तव, व्हीके सिंह और एलएम बेलवाल से होनी थी। इसके बाद बैठकें ली जानी थी, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री को जानकारी लगी तो उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।