फिर शुरू हुई मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट, 3 जनवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंच चुकी.......
शिवराज सरकार अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही। जीते हुए विधायक तब से मंत्री पद की आश लगाये बैठे हैं कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार हो और सत्ता;
फिर शुरू हुई मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट, 3 जनवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंच चुकी…….
भोपाल। उप चुनाव परिणाम आये 52 दिन बीत चुके हैं। बंपर जीत के साथ शिवराज सरकार अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही। जीते हुए विधायक तब से मंत्री पद की आश लगाये बैठे हैं कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार हो और सत्ता की बागडोर मिले। लेकिन कई दौर की बैठक के बाद भी विस्तार का खाका नही बन सका।
अधर में लटकी मंत्रिमंडल विस्तार की नैया अब नये वर्ष 2021 में पार होती नजर आ रही है। इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के विगत दिनों दिल्ली से लौटने के बाद से ही माना जा रहा है कि अब विस्तार सम्भव है।
जानकारी तो यहां तक है कि 1 जनवरी को दोपहर बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना राजभवन भेजी जा चुकी है।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के योगदान से भगवान परशुराम जन्मस्थली में हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण….
वही यह भी पता चला है कि 3 जनवरी को दोपहर तक मंत्री शपथ ले सकते हैं। इस नये मंत्रिमंडल में तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत जो राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास है वह भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
नये साल का तोहफा : फर्नीचर और बोर्ड मिलने के बाद बच्चों ने विधायक को कहा : ‘थैंक्यू भैया’
वहीं मान यह भी जा रहा है कि प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का भी शपथ ग्रहण समारोह 3 जनवरी को हो सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार शिवराज सरकार के लिए एक अहम कार्य बचा हुआ सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति दे दी है।