हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी किशोरी, जानिए कैसे हुआ दो नाबालिगों में प्रेम...: MP NEWS
हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी किशोरी, जानिए कैसे हुआ दो नाबालिगों में प्रेम...: MP NEWS;
हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी किशोरी, जानिए कैसे हुआ दो नाबालिगों में प्रेम…: MP NEWS
भोपाल ( MP NEWS) । कंम उम्र में ही दो अंजान किशोर-किशोरी के बीच ऐसा प्रेम बढ़ा कि लड़की हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके अपने प्रेमी से मिलने निकल पड़ी। हांलाकि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने लड़की को रेल्वे स्टेशन से पकड़ लिए।
सोशल मीडिया से प्रेम
दो साल पहले दो नाबालिगों के बीच हुई सोशल मीडिया पर दोस्ती प्यार में बदल गई। हद तो तब हो गई, जब किशोर द्वारा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बुलाने पर 15 वर्षीय किशोरी घर वालों को बताए बिना मिर्जापुर जाने के लिए घर से निकल पड़ी।
रीवा: वारदात ऐसी कि दिल दहल जाए, पारिवारिक विवाद में युवक की तालिबानी स्टाइल में हत्या…
भाई की समझदारी आई काम
किशोरी के भाई की समझदारी के साथ-साथ चाइल्ड लाइन और पुलिस की सतर्कता से समय रहते किशोरी को भोपाल स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, भाई ने जब बहन के मोबाइल पर कुछ आपत्तिजनक फोटो देखे तो उसने किशोरी को डांट लगाई थी। इसके बाद ही किशोरी घर से बेग में सामान रखकर गायब हो गई थी।
लड़के ने टिकिट के साथ पैसे की बनाई व्यावस्था
किशोरी ने भाई द्वारा डांटने की बात दोस्त को बताई तो उसने ट्रेन की ई-टिकट कराकर उसके पेटीएम में 5 हजार रुपए रास्ते के खर्च के लिए डाल दिए थे। वो यूपी जाकर किशोर के साथ शादी करना चाहती थी। इधर, किशोर भी स्वीकारकर चुका है कि वो किशोरी से बहुत प्यार करता है और उसे दुखी नहीं देख सकता। उसने अपने घर से पांच हजार रुपए चुराकर किशोरी को भेजे थे।
क्या कह रहे महाराज? 3 नवंबर को पंजे वाली बटन ही दबाना..