रक्षा मंत्री से राजेंद्र शुक्ला ने की मुलाकात,जमीन के लिये रखा प्रस्ताव- Rewa News
बिधायक राजेन्द्र शुक्ल गुरूवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेट कर जमीन आवटंन का
रक्षा मंत्री से राजेंद्र शुक्ला ने की मुलाकात,जमीन के लिये रखा प्रस्ताव- Rewa News
रीवा। पूर्व मंत्री रीवा बिधायक राजेन्द्र शुक्ल गुरूवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेट कर जमीन आवटंन का प्रस्ताव रखा है। जिससे शहर की आवागमन सुगम हो सकें।
इस तरह का है प्रस्ताव
पूर्व मंत्री श्री शुक्ला ने रक्षा मंत्री को बताया कि सैनिक स्कूल रीवा को रीवा मुख्य शहर एवं रीवा रेलवे स्टेशन मार्ग को जोड़ने के लिये पूर्व में स्कूल परिसर की लगभग 2 किमी भूमि रक्षा मंत्रालय द्वारा मप्र शासन को सौपी गई थी।
आज दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी से भेंट कर सैनिक स्कूल से होकर रीवा मुख्य शहर-रेलवे स्टेशन मार्ग जोड़ने हेतु पूर्व में स्कूल द्वारा मप्र शासन को सौंपी गई 2 कि.मी. भूमि से शेष 80 मीटर, सड़क निर्माण हेतु सौंपने का आग्रह किया जिससे रीवावासियों का आवागमन सुगम हो सके। pic.twitter.com/Jtn1Lx3xxg
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) January 7, 2021
उन्होने रक्षा मंत्री को बताया कि शेष 80 मीटर भूमि, सड़क निर्माण कार्य के लिये और जरूरत है। मंत्रालय द्वारा मप्र शासन को सौपे जाने के लिये लंबित प्रस्ताव पर भी सहमति दी जाय। जिससे सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण हो सके।
शहर वासियों को मिलेगी सुविधा
राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि इस जमीन के मिलने और सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से रीवा वासियों का आवागमन सुगम होगा, इसके साथ बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी।